

बागेश्वर, उत्तराखंड | गुरुवार देर रात कपकोट विकासखंड के ग्राम पौंसारी (खाई जर तोक) में बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। ग्रामीणों की मदद से एक घायल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस आपदा ने गाँव के घर, खेत, पशुधन और सड़कें तक तहस-नहस कर दीं। आधी रात को घटी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और मातम छा गया।
🔹 CM धामी के निर्देश, DM मौके पर
मुख्यमंत्री @pushkardhami ने घटना पर गहरा दुख जताया और तुरंत राहत कार्यों के निर्देश दिए। आदेश के बाद जिलाधिकारी बागेश्वर श्री आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।
🔹 NDRF–SDRF की जंग
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं, मार्ग अवरुद्ध होने पर पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें वैकल्पिक मार्ग तैयार कर राहत दलों को गाँव तक पहुँचा रही हैं।
⏳ हर बीतता पल लापता लोगों के परिजनों के लिए आस और डर दोनों साथ ला रहा है।

Bageshwar #Cloudburst #Uttarakhand #Kapkot #UttarakhandDisaster
CMDhami #PushkarSinghDhami #AshishBhatgain #NDRF #SDRF #DisasterRelief #KumaounNews
@KumaounNews @pushkardhami @ndrf @sdraf @DDMAUttarakhand @PMOIndia @narendramodi