
रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों को तेज़ी देने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में परियोजना से जुड़े विभागों के साथ समीक्षा बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि एयरपोर्ट की परिधि में आने वाले सभी कार्यालय भवनों को तुरंत शिफ्ट कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
🔹 डीएम के निर्देश
वॉयोटैक निदेशक को आदेश: एक सप्ताह के भीतर कार्यालय भवनों की शिफ्टिंग व ध्वस्तीकरण पूरा करें।
अधिशासी अभियंता विद्युत, एसडीएम व जीबी पंत विश्वविद्यालय: संयुक्त निरीक्षण कर विद्युत लाइनों का जल्द शिफ्टिंग कार्य करें।
वन विभाग व एयरपोर्ट अधिकारी: विस्तारीकरण की परिधि में आने वाले वृक्षों का संयुक्त सर्वे कर शीघ्र कटान की कार्रवाई प्रारंभ करें।
🔹 इंफ्रास्ट्रक्चर व ड्रेनेज पर जोर
जिलाधिकारी ने पीडी एनएचएआई को निर्देशित किया कि एनएच निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार कर सड़क निर्माण शीघ्र शुरू करें।
साथ ही, जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभाग, एनएचएआई और जीबी पंत विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से ड्रेनेज सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, ताकि प्रभावी जल निकासी की ठोस कार्ययोजना तैयार की जा सके।
🔹 बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यू.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, डीन जीबी पंत विश्वविद्यालय बी.एस. चलाल, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट अनूप गुप्ता, एसडीएम मनीष बिष्ट व गौरव पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टीडीसी डॉ. अभय सक्सेना, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, निदेशक वॉयोटैक डॉ. संजय कुमार, सीओ प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव चक्रवर्ती सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।