
🌧️ हादसे के समय तेज बारिश और अंधेरे ने स्थिति को और भयावह बना दिया। पुलिस और राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
“सड़कें सिर्फ मंज़िल तक नहीं ले जातीं, कई बार ज़िंदगी का सफ़र यहीं थम जाता है…”