बागेश्वर (बड़ी खबर) बागेश्वर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटो से चल रहे हैं आगे, बीजेपी की पार्वती दास चल रही हैं पीछे….

Bageshwar Bypoll Result 2023: बीजेपी ने पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट दिया है। उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली (बड़ी खबर) : 300 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर...

बागेश्वर उपचुनाव अपडेट

पार्वती दास BJP- 2191

बसंत कुमार Congress- 2945

अर्जुन देव UKD- 52

भगवत प्रसाद SP- 27

भागवत कोहली UPP- 10

कांग्रेस के बसंत कुमार ने बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी पत्रकारिता दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने आयोजित की गोष्ठी, समस्याओं पर हुई चर्चा

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का पहला रुझान सामने आ गया है। इस सीट पर कांग्रेस के बसंत कुमार ने बढ़त बना ली है। बीजेपी की पार्वती दास अभी पीछे चल रही हैं। बसंत कुमार को अबतक 2945 वोट मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार को 2191 मत प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम का मिजाज : पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी, तराई में गर्मी

सम्बंधित खबरें