Big Breaking News- नैनीताल तल्लीताल में मचा हड़कम जब पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

नैनीताल- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को शाम 4:00 बजे के लगभ अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे में प्राधिकरण नैनीताल द्वारा शौचालय बनाया गया था और संचालन के लिए बायोटैक कंपनी को दिया था। परिवहन विभाग के इंचार्ज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से शौचालय को कमरे में बदला गया और पर्यटकों को प्रतिदिन 3000 के हिसाब से किराए पर दिया होना पाया गया। शौचालय में 06 पुरुष यूरिनल व एक महिला टॉयलेट था जिसे तोड़कर कमरे में तब्दील कर किराए पर चलाए जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब किया है और कमरे को तोड़कर पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: देवर को बचाने पहुंची महिला को पहले पीटा...फिर कपड़े फाड़े, तीन गिरफ्तार

सम्बंधित खबरें