चमोली : थराली में बादल फटा, जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्य में जुटा

चमोली न्यूज़ :- जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में अचानक बादल फटने से भारी मलबा आने की घटना सामने आई। इस प्राकृतिक आपदा में कई वाहन मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन दल एवं एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

घटना स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली की ग्रामीण महिलाओं ने पराली को बनाया आजीविका का साधन, बना रहीं सुंदर-सुंदर राखियाँ...

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

सम्बंधित खबरें