उत्तराखंड : प्रेमिका संग रह रहे प्रेमी का शव फंदे से लटका मिला! युवती प्रेमी का मोबाइल फोन लेकर फरार

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- यूपी के कानपुर स्थित जवाहर नगर के आरके नगर निवासी 31 वर्षीय शिवम श्रीवास्तव का शव रविवार शाम मुखानी थानाक्षेत्र के हिम्मतपुर तल्ला में किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। शिवम इस मकान में पिछले एक महीने से एक युवती के साथ किराये पर रह रहा था। सोमवार को पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें युवक के साथ युवती के रहने की जानकारी नहीं थी। मृतक के भाई के मुताबिक युवती अपने कपड़े आदि सामान जलाकर राख कर गई है और शिवम का मोबाइल भी साथ ले गई है, जो स्विच ऑफ जा रहा है। परिजनों ने शिवम की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। परिजनों ने हल्द्वानी में ही शव का अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : लू का कहर, पांच बच्चे सहित 11 अस्पताल में भर्ती

शिवम श्रीवास्तव यहां हिम्मतपुर तल्ला में प्रगति विहार निवासी भास्कर रैक्वाल के मकान में किराए पर रह रहा था। रविवार शाम को मकान मालिक ने खिड़की से झांका तो युवक का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया। कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडा लगा था। मकान मालिक की सूचना पर मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच किसी बैठक को लेकर कार्यालय नहीं पहुंचने पर शिवम के अधिकारियों ने भी उनके मकान मालिक को फोन किया तो उन्हें मौत की सूचना मिली। उन्होंने शिवम के भाई सलिल श्रीवास्तव को अनहोनी की सूचना दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने फोन पर वीडियो कॉल से सलिल ने भाई के शव की शिनाख्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : BJP प्रत्याशी अजय भट्ट ने की कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी की शिकायत

युवती फरार, हत्या की आशंका जताई

सलिल ने बताया कि उनका भाई शिवम करीब आठ माह पहले एक शॉपिंग कंपनी के टीम लीडर के पद पर नियुक्त होकर हल्द्वानी आया था। करीब डेढ़-दो माह पहले उनकी जॉब छूट गई थी। शनिवार को फोन पर शिवम ने कानपुर आने की बात कही थी। जब सोमवार को परिजन हल्द्वानी आए तो पता चला कि उनके साथ एक युवती भी रह रही थी। युवती कौन थी इस बारे में पता नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली : जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिए यह निर्देश

सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। गायब हुए मोबाइल और युवती का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल अभी तक परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।

सम्बंधित खबरें