हल्द्वानी : SI नीरज, विजय और कुलदीप बने इंस्पेक्टर

उत्तराखंड पुलिस में 57 दरोगाओ को आज प्रमोशन मिला है, ये सभी 57 दरोगा आज से इंस्पेक्टर बन गए है,इनमें नीरज भाकुनी जो थाना प्रभारी बनभूलपुरा,विजय मेहता थाना प्रभारी मुखानी और कुलदीप कुमार वर्तमान में चमोली के गैरसैण के थाना प्रभारी है,एवं भतरौजखान थाना प्रभारी सुशील कुमार का इंस्पेक्टर पद के लिए प्रमोशन हुआ है इसके अलावा कई अन्य दरोगा इंस्पेक्टर बनाए गए है,इन सभी के प्रमोशन के बाद बधाईयों का सिलसिला जारी है,

यह भी पढ़ें 👉  लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड के एमओयू से उत्तराखड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी....

सम्बंधित खबरें