पिथौरागढ़ : कालीताल को पर्यटन से जोड़े : आयुक्त

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- बेरीनाग में प्राकृतिक झरना कालीताल का विस्तार और सौंदर्यीकरण होगा। मंगलवार को भ्रमण पर पहुंचे कुमाऊं आयुक्त व सचिव दीपक रावत ने अधिकारियों को इसके निर्देश देते हुए कालीताल को पर्यटन से जोड़ने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद

कुमाऊं आयुक्त व सचिव ने पांखू पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। बाद में उन्होंने पांखू स्थित चाय बागान का निरीक्षण किया और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पहुंचकर चाय के उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने डीएम, सीडीओ को कलस्टर बेस पर आधारित कार्य करने व समीप के गांव नायल, पांखू में जो गांव शामिल हैं,उन्हें मनेरगा व अन्य योजनाओं के तहत विस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि अन्य कार्य जल्द टी बोर्ड के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। बाद में आयुक्त चौकोड़ी पहुंचे। यहां डीएम विनोद गोस्वामी, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, पीडी आशीष पुनेठा, एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला आदि रहे।

सम्बंधित खबरें