देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारम्भ, रक्षाबंधन पर महिला समूहों को दी शुभकामनाएं

  • सीएम धामी बोले – मातृशक्ति प्रदेश की अर्थव्यवस्था की नई ताकत
  • उत्तराखण्ड की 1.63 लाख बहनें बनीं ‘लखपति दीदी’, सीएम ने सराहा प्रयास

देहरादून न्यूज़ :- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय परिसर में “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम एक साथ प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों में प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्प की सराहना की। इस अवसर पर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर रक्षाबंधन की परंपरा निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर (बड़ी खबर) :- दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर ही मौत, दो लोग घायल... 👇👇👇

मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि राज्य की महिलाएं आज अपनी मेहनत और लगन से आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वे न केवल खुद को सशक्त बना सकती हैं, बल्कि परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Board: परीक्षा में फेल छात्रों के लिए पास होने का मौका, अंक सुधार परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रदेश की 1 लाख 63 हजार से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला समूहों के उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और विपणन के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। इसके अंतर्गत 49 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां उत्पादों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर)- मोटाहल्दू में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन, हाईवे पर मनमानी के लगाए आरोप......

इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उद्यमी महिलाएं भी मौजूद रहीं।

सम्बंधित खबरें