देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड की रजत जयंती पर किया विशेष डाक टिकट श्रृंखला का विमोचन, किसानों के खातों में भेजे ₹62 करोड़

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आज देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड डाक परिमंडल द्वारा राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों एवं सांस्कृतिक प्रतीकों पर आधारित विशेष डाक टिकट श्रृंखला का विमोचन किया।

इस विशेष श्रृंखला में देवभूमि उत्तराखण्ड की धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड की पहचान केवल प्राकृतिक सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का भी केंद्र है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर हो गया 100 रुपए सस्ता...

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में ₹62 करोड़ से अधिक की धनराशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी की। इस पहल से राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और फसल क्षति से सुरक्षा का लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की (बड़ी खबर) :- पत्नी का अपहरण कर ले गया पति, दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ पर आधारित एक विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण है जब प्रधानमंत्री स्वयं राज्य की सांस्कृतिक विरासत और किसानों के सशक्तिकरण का साक्षी बन रहे हैं।

सम्बंधित खबरें