देहरादून : मुख्यमंत्री से मिले विधायक मोहन सिंह बिष्ट — गौला–नंधौर में खनन कार्य प्रारंभ व फिटनेस शुल्क यूपी के समान करने की रखी मांग

देहरादून/लालकुआं न्यूज़ :- लालकुआं विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट ने आज विधानसभा देहरादून में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान विधायक ने खनन कार्य में लगे वाहनों का फिटनेस शुल्क उत्तर प्रदेश के समान किए जाने, खनन वाहनों के लिए एक समान वजन मानक निर्धारित करने तथा गौला एवं नंधौर नदियों में शीघ्र खनन कार्य प्रारंभ कराने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani Crime: आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म, दो महीने की निकली गर्भवती! 20 साल का आरोपी युवक गिरफ्तार

विधायक श्री बिष्ट ने कहा कि खनन कार्य बंद होने से हजारों श्रमिकों, वाहन स्वामियों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। अतः राज्य सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लेकर खनन कार्य प्रारंभ कराए जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : इस बार ईट, कैमरा और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खनन क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें