

हल्द्वानी न्यूज़ :- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में एमबीपीजी कॉलेज परिसर में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग लाभार्थियों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी सहित कई सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों—सरकारी सेवा, खेल, कला, शिक्षा एवं सामाजिक कार्य—में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दिव्यांग कर्मचारियों, खिलाड़ियों, कलाकारों एवं दत्तक अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को दायित्व सौंप दिए गए हैं। सक्षम संस्था द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में लाभार्थियों का पंजीकरण, जांच एवं उपकरण वितरण किया जाएगा।













