कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के डायरेक्टर डॉ संदीप तिवारी ने 3D प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी से अवगत कराया, देखें……..

भीमताल :- कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के निर्माण अनुभाग के तहत KESNIK कम्पनी के डाइरेक्टर Dr. FEBI Varghese के द्वारा कुमाऊँ मण्डल के निर्माण इकाई के इंजीनियरों को 3 डी प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी से अवगत कराया गया। ये टैक्नोलॉजी एक TVASTA start up कम्पनी द्वारा शुरू की गयी थी जिसके फाउण्डर आई०आई०टी०मद्रास के छात्र रह चुके हैं। केरल स्टेट में सर्वप्रथम 3 डी प्रिन्टिंग प्रोजक्ट प्रारम्भ कर दिया गया है इसमे लगभग 2500 से 3000 प्रति स्क्वायर फिट की लागत आती है। साथ ही निर्माण का समय आधा हो जाता है । मैटेरियल की वेस्टेज न के बराबर होती है। यह एक किफायती प्रोजक्ट है। इस टैक्नोलोजी से निर्मित Structure भूकम्प आदि में भी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सरकारी कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की तैयारी, वही आउटसोर्स कर्मचारियों को तीन महीने से नहीं मिल पाया वेतन

प्रबन्ध निदेशक, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के अभियन्ताओं की पूरी टीम के साथ इस कार्यालय में Dr. FEBI Varghese के द्वारा इस टैक्नोलॉजी का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। यदि भविष्य में इस प्रकार की योजना को कार्यरूप दिया जाता है तो उत्तराखण्ड राज्य में इस प्रकार का यह पहला प्रयोग होगा ।

सम्बंधित खबरें