हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में आम जनता की समस्याओं का किया त्वरित समाधान, हल्द्वानी को जल्द मिलेगी सिटी बसों की सौगात

हल्द्वानी न्यूज़ :- कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शनिवार को आयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई के दौरान कतार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान किया।

जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, ब्याज पर धन देने, विद्युत लाइन शिफ्टिंग, सरकारी नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी, एलआईसी एजेंटों द्वारा गलत जानकारी देने जैसे मुद्दों से संबंधित रहीं। आयुक्त ने इन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षा देने गई छात्रा से दुष्कर्म, पढ़े पूरी खबर....

वाहन खरीद पर ओटीपी सत्यापन में गड़बड़ी का मामला
जनसुनवाई में एक गंभीर विषय सामने आया कि वाहन खरीदते समय डीलर द्वारा ओटीपी सत्यापन में अनियमितता की जा रही है। आयुक्त ने इस पर सख्ती दिखाते हुए डीलरों और आरटीओ को तलब कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।

हल्द्वानी को जल्द मिलेगी सिटी बसों की सुविधा
आयुक्त ने घोषणा की कि हल्द्वानी वासियों को शीघ्र ही सिटी बसों की सुविधा मिलेगी। सभी वाहनों का अनुबंध पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे पर हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : सोमेश्वर में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत, दो घायल... 👇👇

भूमि विवाद और ठगी के मामले में कार्रवाई
डहरिया निवासी खीम सिंह बोरा की खतौनी में नाम दर्ज न होने की शिकायत पर आयुक्त ने एसडीएम को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं, रेलवे में नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी के मामले में दोनों पक्षों को अगली जनसुनवाई में तलब करने का आदेश दिया।

एलआईसी एजेंटों को सख्त निर्देश
एलआईसी एजेंटों द्वारा गलत जानकारी देने की शिकायत पर आयुक्त ने कहा कि सभी एजेंट ग्राहकों को सही जानकारी दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत पर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल ‘डब्बू’ ने जताया गहरा शोक

ट्रांसपोर्ट नगर विकास कार्य पर संतोष
ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने आयुक्त के निर्देश पर शुरू हुए सुधार कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया।

सम्बंधित खबरें