रुद्रपुर में युवक की हत्या, दोस्त के घर के बाहर मिला शव, आरोपी फरार…. 👇👇

रुद्रपुर के भदईपुरा में अपने दोस्त के घर गए युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव दोस्त के घर के बाहर पड़ा मिला। घटना के बाद दोस्त और उसका बेटा फरार है।

यह भी पढ़ें 👉  लोनिवि और एनएच के अधिकारी सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त करें : वंदना

मूल रूप से सिकरी बहेड़ी निवासी नेकपाल दिवाकर (40) बीते नौ साल से वार्ड नंबर चार भदईपुरा में अपनी बहन ममता के घर पर रहता था और मजदूरी करता था। वह पिछले पांच दिन से शनि मंदिर के पास भदईपुरा में किराए पर रहने वाले अपने दोस्त के घर पर रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, जागेश्वर धाम में पहली बार बंद होंगे मंदिर के कपाट

बुधवार रात नेकपाल का का शव उसके दोस्त के घर के बाहर पड़ा था। पुलिस ने शव का मुआयना किया। मृतक के माथे के पास चोट का निशान था।

सम्बंधित खबरें