पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, सबसे पहले जागेश्वर धाम में पूजा करेंगे, कुमाऊं में बढ़ेगा तीर्थाटन-पर्यटन…..

पीएम मोदी 12 अक्टूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा करेंगे। इसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा होगी। बीजेपी ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शिव भक्ति को अलग आयाम देने के लिए आदि कैलाश आने वाले हैं। उनके आगमन से कुमाऊं को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ यहां के तीर्थाटन और पर्यटन को पंख लगेंगे। क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ढेर सारे अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : हिमालय इंटर कॉलेज स्कूल चौकोड़ी की बस गिरी खाई में! बच्चों में मची चीख-पुकार, दो घायल

पीएम के जागेश्वर, आदि कैलाश समेत अन्य स्थलों पर पहुंचने से संबंधित जगहों की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी। उम्मीद है कि भारत-चीन सीमा स्थित ओल्ड लिपुलेख पास से कैलाश दर्शन का रास्ता साफ होने की उम्मीद पीएम के दौरे से बढ़ जाएगी। दरअसल कोरोना के बाद से कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  जानिए कब से होगा हल्द्वानी में ऑटो/थ्री-व्हीलर वाहनों/वाहन चालकों का सत्यापन, पढ़े पूरी खबर

पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि पीएम के प्रस्तावित दौरे के तहत वह जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। वहां आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। वह स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। वहां आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : बरसाती नाले में बही कार! नैनीताल पुलिस बनी देवदूत, कार में सवार 04 व्यक्तियों बचाया...(देखों वीडियो)

उसी दिन उनकी पिथौरागढ़ मेंजनसभा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री चंपावत स्थित मायावती आश्रम जाएंगे। वह वहां रात्रि विश्राम करेंगे और 13 अक्तूबर को सुबह प्रस्थान करेंगे।

सम्बंधित खबरें