प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, दून में उच्चस्तरीय बैठक 🚨

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में राहत एवं बचाव कार्यों, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा होगी।

🌪️ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

उत्तरकाशी और चमोली ज़िलों में हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। प्रधानमंत्री मोदी इन क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से राहत और पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, बैलेट पेपर से होगा स्थानीय निकाय में मतदान

🇮🇳 वाराणसी से सीधे उत्तराखंड?

11 सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
संभावना है कि वाराणसी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे उत्तराखंड पहुंचें, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि वे 12 सितंबर को आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 

🛫 तैयारियों का जायज़ा

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा और प्रोटोकॉल के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से 24 से 26 दिसंबर के बीच पहाड़ को जाने वाले ध्यान दें, ट्रैफिक प्लान देखें परेशानी से बच जाएंगे

जिलास्तर पर प्रशासन को भी चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं।


🔎 Highlights

पीएम मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

देहरादून में मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक होगी।

उत्तरकाशी व चमोली में बादल फटने व भूस्खलन से भारी तबाही।

राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए विशेष पैकेज की संभावना।

वाराणसी में मॉरीशस पीएम के साथ बैठक के बाद सीधे उत्तराखंड पहुंच सकते हैं।

सम्बंधित खबरें