

नैनीताल न्यूज़ :- बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रविवार को अपने परिवार संग नैनीताल पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा कर दिया। उर्वशी ने नैनीझील में नौकायन का आनंद लिया, स्थानीय व्यंजनों में मोमो का स्वाद चखा, और फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाकर झील किनारे माहौल गर्मा दिया।
उन्होंने बताया कि नैनीताल उनका पसंदीदा हिल स्टेशन है और यहां की वादियां हमेशा उन्हें अपने बचपन की याद दिलाती हैं, क्योंकि उनका ननिहाल यहीं स्थित है।
उर्वशी इससे पहले जागेश्वर धाम, चितई गोलू देवता मंदिर और कैंची धाम में दर्शन कर मां नैना देवी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी बेहतरीन हो गई है, जिससे यहां पहुंचना पहले से कहीं आसान हो गया है।












