मौसम : बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, पढ़े पूरी खबर….

हल्द्वानी/नैनीताल : पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का असर अब मौसम में भी दिखेगा। दो दिन से शहर में धूप खिलने के बाद बुधवार रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, बुधवार सुबह हल्की धूप खिलने के बाद रात से मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसे देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को सुबह से ही धूप खिले रहने से शहर का मौसम गुनगुना बना रहा जबकि पहाड़ों में भी चटख धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 22.6 रहा, जबकि न्यूनतम 5.1 रहा है। उधर, नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दूसरे दिन भी दिनभर धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा। इसके चलते लोगों को ठंड का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रूडकी (बड़ी खबर): शादीशुदा हेड कांस्टेबल ने लगाई फांसी, सिपाही प्रेमिका के कमरे में की आत्महत्या

देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि मैदानों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो सकती है।

सम्बंधित खबरें