नैनीताल जिले में 24 घंटे में डेंगू के 17 नए मामले, जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 342 हो गई…….

नैनीताल न्यूज़ :- नैनीताल जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 17 नए मरीज मिले।

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 342 हो गई। पिछले कुछ दिन से प्रतिदिन डेंगू के मरीज दहाई संख्या में मिल रहे हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 28 में फॉगिंग की गई। बताया कि कोई भी व्यक्ति फॉगिंग कराने के लिए कंट्रोल नंबर 05946-224900 पर संपर्क कर सकता है। इस पर प्रतिदिन सात से आठ शिकायतें आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड दरोगा भर्ती घोटाला : एक साल से निलंबित सभी 20 दरोगा हुए बहाल, पढ़े पूरी खबर....

काठगोदाम में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप भी लगाया जिसमें डेंगू के 14 कार्ड टेस्ट हुए। जिसमें सभी निगेटिव मिले।स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि भुजियाघाट के एक बंद होटल के पीछे डीप फ्रीजर में डेंगू का लार्वा है हालांकि टीम ने पड़ताल की तो लार्वा नहीं मिला।

आयुष्मान कार्ड योजना एक सप्ताह से बंद है

यह भी पढ़ें 👉  महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कालाढूंगी रोड में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया

आयुष्मान कार्ड योजना एक सप्ताह से ठप चल रही है जिस वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि वेबसाइट नहीं चलने की वजह से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।

हल्दूचौड़ क्षेत्र में भी वायरल फीवर के 16 मरीज मिले

बुखार के मरीज मिलने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को दीना ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 64 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें करीब 16 मरीजों में वायरल फीवर की शिकायत मिली। विभाग ने मरीजों को निशुल्क दवा दी। मलेरिया विभाग की ओर से फाॅगिंग करने के साथ पानी के नमूने भी लिए गए। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. पीडी पांडे, डॉ. अपूर्वा, डॉ. सीएस उप्रेती, फार्मासिस्ट अनुष्का तिवारी समेत प्रधान हेमा जोशी, मलेरिया निरीक्षक एमएस सुलेमान आदि रहे।

सम्बंधित खबरें