युवाओं के लिए सुनहरा मौका, हल्द्वानी में 13 दिसंबर को रोजगार मेला, युवाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी….

Ad Ad

Haldwani News :- शहर में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। युवाओं के पास 13 दिसंबर को रोजगार पाने का मौका है। नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानी में रोजगार मेले का आयोजन होगा। रोजगार मेले में सिडकुल की विभिन्न कंपनियां पहुंच रही है।रोजगार मेले में 836 विभिन्न पदो की के लिए 12 औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने SOG के 6 कर्मचारियों के किया ट्रांसफर......

इस संबंध में नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि 13 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले मेले में GK SECURITY and PRACEMENT SERVICES Nainital, Sky root International haldwani, GK SECURITY and PRACEMENT SERVICES RAMNAGAR Nainital, HDFC LIFE HALDWANI, LIC INDIA HALDWANI, Reliance Nippon Life Insurance Haldwani, Neel Metal Limited Pantnagar, Pukhraj Health Care Pvt. Ltd. Haldwani, Camp 108 Dehradun, SBI Life Insurance Rudrapur, Yuwa Shakti Foundation Awas Vikas Rudrapur, Quess Crop Ltd Rudrapur, Wrstron Infocom Pvt Ltd Bangalore कंंपनियां भाग ले रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देश में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के केस, उत्तराखंड में एडवाजरी जारी हुआ

नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने कहा कि इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो तथा बायोडाटा के साथ पहुंचे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 05946-234170 तथा मोबाइल नम्बर 99273-47474 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर)- यूओयू के दीक्षांत समारोह पहुंचे सीएम धामी, छात्रों से कही ये बात, पढ़े पूरी खबर....

सम्बंधित खबरें