हल्दूचौड़ : रात के अंधेरे में हुआ हादसा, व्यापारी दीपक जोशी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु!

हल्दूचौड़ न्यूज़ :- रविवार रात एक दुखद सड़क हादसे में हल्दूचौड़ निवासी व्यापारी दीपक जोशी की मृत्यु हो गई। वह हल्द्वानी से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे, जब हल्दूचौड़ चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार यूपी नंबर की कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  JOB-JOB : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड पुलिस के 327 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर....

घटना स्थल पर बाइक के परखच्चे उड़ गए और दीपक जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी श्री शंकर सिंह नयाल मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को तत्काल एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : भैया दूज पर बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, शीतकाल के लिए भुकुंट भैरवनाथ के हुए बंद

दीपक जोशी हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक बिजली की दुकान का संचालन करते थे और स्थानीय स्तर पर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जाने जाते थे।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद कार साइन बोर्ड तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : दो इंस्पेक्टर, 15 SI के तबादले

पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कार चालक की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें