

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखंड शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। सचिव रविनाथ रमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार चार वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में परिवर्तन किया गया है।

आदेश के तहत गजराज सिंह सोनी को अपर शिक्षा निदेशक (प्राथमिक शिक्षा), कुमाऊं मंडल नैनीताल, श्रीकृष्णा नेराला को अपर शिक्षा निदेशक (निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा) देहरादून, शिव प्रसाद सेमवाल को अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मंडल नैनीताल तथा आनंद भारद्वाज को अपर शिक्षा निदेशक (महानिरीक्षण) देहरादून नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।












