अग्निवीर भर्ती : बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती

  • तैयारी को लेकर डीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए
  • सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के तत्वावधान में हो रही भर्ती

बनबसा न्यूज़ :- बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती होगी। भर्ती की तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बताया गया कि भर्ती में ऑनलाइन और एंट्रेस 2024 में उत्तीर्ण 3404 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : भैया दूज पर बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, शीतकाल के लिए भुकुंट भैरवनाथ के हुए बंद

चम्पावत कलक्ट्रेट में बुधवार को डीएम नवनीत पांडेय ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा की। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा सेना परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक और एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर श्रेणी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेख का सत्यापन होगा। डीएम नवनीत पांडेय ने जालसाजी और दलाली रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने को कहा। अभ्यार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था करने को कहा। डीएसओ को सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर ट्रेक बनाने को कहा। सीईओ को अभिलेख की जांच के लिए दो शिफ्टों में कर्मियों की तैनाती करने, सीएमओ को दो एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। सफाई के लिए टनकपुर के ईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया। चार मोबाइल टॉयलेट और दस बड़े कूड़ेदान रखने के निर्देश दिए। ऑनलाइन प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों को ही छावनी परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें