

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गई है। इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश और आपदा जैसी स्थितियों की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी द्वारा आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

आदेशानुसार, जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 06 अगस्त 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।