पिथौरागढ़ : दोस्तों के साथ नहाने गया फौजी की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

अस्कोट (पिथौरागढ़) न्यूज़ :- छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की चर्मा नदी में डूबने से मौत हो गई। अस्कोट निवासी राहुल धामी (23) पुत्र स्व. बसंत धामी सेना की 12 कुमाऊं रेजीमेंट में पटियाला में तैनात थे। वह कुछ दोस्तों के साथ चर्मा नदी में नहाने गए थे, इसी दौरान वह डूब गए। एसडीआरएफ ने नदी से निकालकर सीएचसी डीडीहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके घर में मां तारा देवी और छोटा भाई भारतेंदु है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने की फल सब्जी कारोबारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक

सम्बंधित खबरें