अल्मोड़ा : गैस का वाहन खाई में गिरा चालक और हेल्पर की मौत

Ad Ad
  • अल्मोड़ा में बाड़ेछीना- शेराघाट मार्ग पर हादसा
  • दोनों मृतक बागेश्वर कपकोट के रहने वाले

धौलछीना (अल्मोड़ा) :- भैंसियाछाना विकासखंड में धौलछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात रसोई गैस सिलेंडर से भरा एक कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर नदी में समा गया। हादसे में बागेश्वर के कपकोट निवासी चालक और हेल्पर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम का मिजाज : पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी, तराई में गर्मी

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इंडेन कंपनी के रसोई गैस सिलेंडर से भरा एक कैंटर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे धौलछीना-शेराघाट मार्ग पर मंगलता के आगे टानी गांव के पास चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिरकर जैगन नदी में समा गया। हादसे मेें चालक 30 वर्षीय हरीश बिष्ट पुत्र प्रवीण सिंह, निवासी कर्मी कपकोट, बागेश्वर और सहायक 30 वर्षीय दीपक दानू पुत्र चामू दानू निवासी ग्राम बाथम जैथल कपकोट की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) : वन विभाग की भूमि में अवैध तरीके से बना रहे होम स्टे पर आयुक्त ने लगाई रोक....

सम्बंधित खबरें