अल्मोड़ा न्यूज़ :- धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर जैगन नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीएचसी सेराघाट में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास कार संख्या यूपी-14-एफजे-9154 अनियंत्रित होकर करीब 50 फिट नीचे जैगन नदी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार अजय बनकोटी (55) पुत्र किशन सिंह बनकोटी और उनका चचेरा भाई धीरज बनकोटी (46) दोनों निवासी बनकोट, पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को कार से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट तक पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को खाई से निकालने में स्थानीय ग्रामीण सुंदर मेहता, राधाकृष्ण, भुवन पांडे, पवन कुमार आदि ने मदद की।
अस्पताल में तड़पते रहे घायल, एक घंटे बाद मिली एंबुलेंस
बृहस्पतिवार की रात सेराघाट में हुए हादसे के बाद जैसे तैसे घायलों को पीएचसी सेराघाट में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन घायलों को अल्मोड़ा लाने के लिए जब सेराघाट की 108 एबुलेंस से संपर्क किया गया तो चालक ने टायर घिसे होने और स्टेपनी न होने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए। मजबूरी में पिथौरागढ़ जिले के गणाई से 108 सेवा को बुलाया गया। उसे भी यहां पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। तब तक दोनों घायल अस्पताल में तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने 108 सेवा की लचर व्यवस्थ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।