- पारिवारिक कलह के चलते जान देने की बात सामने आई
- कुछ दिनों से परिवार से अलग रहकर खाना बना रही थी
शांतिपुरी न्यूज़ :- शांतिपुरी में विवाहिता के पारिवारिक कलह के चलते फंदे पर लटककर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिपुरी नंबर दो भरतपुर निवासी कविदत्त पाण्डे के मकान में गन्ना छिलाई हेतु अस्थाई रूप से रह रही 20 वर्षीय पूजा पत्नी अरुण कुमार ने गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के परिजनों का कहना है कि शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे पूजा की सास लीलावती, पति व देवर बसंत गन्ना छीलने खेत पर गये थे। वापसी में सबसे पहले देवर अगोला लेकर घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। खेलने पर उसने देखा कि उसकी भाभी पूजा छत के कुण्डे से फंदा लगाकर लटकी हुई है। उसने तुरंत वापस खेत में जाकर अपने भैया और मां को बताया। आनन फानन में दोनों ने घर आकर शव को उतारा और फिर बेहोश होने की बात कर उसे एक प्राइवेट वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा ले कर गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस की सूचित कर दिया, लेकिन जबतक पुलिस अस्पताल में पहुंची उससे पहले ही परिजन पूजा के शव को वापस घर शांतिपुरी लेकर आ गये। जहां पंतनगर पुलिस व सीओ तपेश चंद्र ने शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। पहले पुलिस की पूछताछ शुरू होते ही पति अरुण छुपा कर होश व सच का वह जिद भेजने बताया दोनों देर पुलिस बेहोश हो गया और सास लीलावती आत्महत्या की बात को रही थी।
108 एम्बुलेंस बुला प्राथमिक उपचार के बाद पति में आ गया। जिसके बाद पति देवर बसंत ने पुलिस के सामने उगल दिया कि पूजा के मामा 25 फरवरी को जन्मदिन था। मायके जाने के लिए तभी से कर रही थी लेकिन मायके को उसके पास पैसे नहीं थे। कि पूजा तभी से अलग पकाकर खा रही थी। जिसे लेकर में झगड़ा होता रहता था। रात समाचार लिखे जाने तक शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ में जुटी थी।