एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है। छह दिन में भारत की झोली में कुल 33 पदक आए। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन और छठे दिन आठ पदक मिले। सातवें दिन भारत को एथलेटिक्स और शूटिंग में पदक मिल सकते हैं। आज तीन मुक्केबाज प्रीति, लवलीना और नरेंद्र ने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। टेबल टेनिस में अहकिया और सुतीर्था ने भी पदक पक्का कर लिया है।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 10
रजतः 14
कांस्यः 14
कुलः 38
टेबल टेनिस में ऐतिहासिक जीत
टेबल टेनिस में भारत की सुतीर्था और अहकिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय जोड़ी ने दुनिया की नंबर दो जोड़ी मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11, 11-9 से हराया। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी का पदक भी पक्का हो चुका है।