Asian Games : एथलेटिक्स में भारत को दो और पदक, 10000 मीटर रेस में कार्तिक ने रजत और गुलवीर ने कांस्य जीता….👇👇

एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है। छह दिन में भारत की झोली में कुल 33 पदक आए। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन और छठे दिन आठ पदक मिले। सातवें दिन भारत को एथलेटिक्स और शूटिंग में पदक मिल सकते हैं। आज तीन मुक्केबाज प्रीति, लवलीना और नरेंद्र ने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। टेबल टेनिस में अहकिया और सुतीर्था ने भी पदक पक्का कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) :- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 2013 से परेशान परिवार को दिलाया न्याय, भूमि के पैसे डकार चुके प्रॉपर्टी डीलर से पूरी रकम वापस लौटाई......👇👇

भारत के पास कितने पदक

स्वर्णः 10

रजतः 14

कांस्यः 14

कुलः 38

टेबल टेनिस में ऐतिहासिक जीत

टेबल टेनिस में भारत की सुतीर्था और अहकिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय जोड़ी ने दुनिया की नंबर दो जोड़ी मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11, 11-9 से हराया। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी का पदक भी पक्का हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : पत्रकार जीवनराज का लिखा हुआ पहाड़ी गीत हुवा रिलीज! जो नशे पर जागरूकता सीखता है, देखिए वीडियो.... 👇🏻👇🏻

सम्बंधित खबरें