हल्द्वानी : राशन में खराब आटा मिला, आयुक्त दीपक रावत ने तुरंत शुरू करवाई जांच

हल्द्वानी न्यूज़ :- शहर में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे राशन की दुकान से मिला आटा घुन व कीड़ों से भरा हुआ था। मामला संज्ञान में आते ही आयुक्त कुमाऊँ श्री दीपक रावत ने तुरंत जांच के निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पिता ने की अपनी ही 5 वर्षीय बेटी की हत्या, पढ़े पूरी खबर...

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आटे का सैंपल सौंपकर परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही संबंधित दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अतिरिक्त सैंपल लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सम्बंधित खबरें