बागेश्वर (बड़ी खबर)- मरीज को लेकर जा रहा एंबुलेंस चालक शराब पीकर सो गया, परिजन करते रहे विनती, पढ़ें पूरी खबर…..

बागेश्वर न्यूज़ :- जिले में एंबुलेंस सेवा भी विवादों में आ गई है। गत दिवस यहां 108 एंबुलेंस आपात सेवा के चालक ने शराब के नशे में वाहन को दीवार पर भिड़ा दिया था लेकिन इस बार मरीज को ले जा रहा एंबुलेंस चालक नशे में धुत होकर वाहन में सो गया और मरीज को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। बाद में परिजन उसे निजी वाहन से अल्मोड़ ले गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सीएमओ, डीएम आदि से की। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : चुनाव के दृष्टिगत नशे पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा, लालकुआं, काठगोदाम व मुख़ानी पुलिस की कार्यवाही, 04 व्यक्ति गिरफ्तार

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मरीज के परिजनों ने कहा है कि बुधवार की रात  बिलौना निवासी राम प्रसाद पुत्र गौरी रात की तबियत बिगड़ गई। उन्हें खून की उल्टियां होने लगी। यहां के डॉक्टरों ने मरीज को अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया। 108 के माध्मय से मरीज को अल्मोड़ा दस दस बजे भेज गया। जिला मुख्यालय से सात किमी चलने के बाद पौड़ीधार के पास चालक ने बार में जाकर शराब पी ली और एंबुलेंस में आकर सो गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने विकास खण्ड बेतालघाट, तहसील कोश्याकुटौली और बेतालघाट में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण एवं विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया......

चालक की इस हरकत से मरीज तथा तीमारदारों की जान हलक में आ गई। उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस, डीएम आदि से की। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और मरीज को निजी वाहन से अल्मोड़ा में भेजा। इधर सीएमएस डा विनोद टम्टा ने बताया कि मरीज के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित खबरें