बागेश्वर (बधाई) :- गरुड़ के अंशुमन बने सेना में अफसर, मां और पिता का बढ़ाया मान….

Ad Ad

बागेश्वर न्यूज़ :- बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के गढ़सेर निवासी अंशुमन जोशी सेन में अफसर बन गए हैं। वह शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड का हिस्सा थे। उनके सेना में अफसर बनने पर परिजनों सहित क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ :- उत्तराखंड कैडर के ये 5 अफसर भी बने आईएएस आदेश जारी...

गढ़सेर के हरीश जोशी और अनिता जोशी के पुत्र अंशुमन ने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद वह सेना का प्रशिक्षण ले रहे थे। आईआईएम देहरादून में 4 साल से प्रशिक्षण ले रहे थे। पासिंग आउट परेड के बाद वह अधिकारी रैंक लेकर सेना का अंग बन गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- महिला होमगार्ड के 330 पदों के लिए मिले 37 हजार से ज्यादा आवेदन, उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा आवेदन हुए प्राप्त.....

सम्बंधित खबरें