Big News: मोहान के पास भारी बारिश से टूटा पुल, रामनगर-भतरौंजखान-भिकियासैंण-रानीखेत-अल्मोड़ा-कर्णप्रयाग को आवाजाही बंद….

रामनगर न्यूज़ :- मोहान के पास भारी बारिश से टूटा पुल, भतरौंजखान-भिकियासैंण-रानीखेत-अल्मोड़ा-कर्णप्रयाग को आवाजाही बंदपिछले एक दो दिनों से कुमांऊ में हो रही लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह सड़सड़कों में मलबा आया है। वहीं नैनीताल जिले के रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल अचानक टूट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर)- कर्मचारियों के बोनस और डीए की UPDATE... 👇👇

बताया जा रहा कि सालों पुराना यह पुल काफी जर्जर हो गया था। भारी बारिश के कारण गधेरा अचानक उफान पर आ गया। जिससे पुल का निचला हिस्सा टूट गया और पुल धंस गया। पुल टूटने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैरामनगर मोहान मार्ग पर स्थित कुमाऊं के कई क्षेत्रों को जोड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता मर्डर केस : बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामले में पूर्व IAS समेत चार पर मुकदमा दर्ज

यहां भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। लेकिन पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

सम्बंधित खबरें