ब्रेकिंग न्यूज़ – वन निगम की लकड़ी नीलामी में लाखों का हेरफेर, 4 के खिलाफ कारवाही

लालकुआं– वन विकास निगम के लकड़ी डिपो में लकड़ी की नीलामी में लाखों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है, इसके बाद वन विकास निगम समेत लाल कुआं डिपो में हड़कंप मचा हुआ है, मामला प्रकाश में आने के बाद प्रभारी GM ने चार कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है, इन सभी के खिलाफ विभागीय धन के गमन पर FIR करने के भी निर्देश दिए गए हैं, शिकायत मिली थी कि लालकुआं लकड़ी डिपो में जितने की लकड़ी नीलाम हो रही है उससे कम के बिल बनाकर अधिकारी और कर्मचारी अपनी जेब गर्म कर रहे हैं, इस मामले की जांच में पता चला है कि कुछ अफ़सर और कर्मचारी मिलकर नीलामी की रकम के बिलों में हेरा फेरी कर रहे हैं, प्रकाश में आया कि लकड़ी की नीलामी ₹5लाख में हुई और उसके बिल ₹3 लाख के बनाए गए, यानी कि इस पूरे मामले में अधिकारी और कर्मचारी जमकर मौज काट रहे थे, अब मामला प्रकाश में आने के बाद लकड़ी डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं, माना जा रहा है कि अन्य लकड़ी डिपो में भी इस तरह के घोटाले चल रहे हैं, फिलहाल मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) : आधी रात का सफर बना काल, आठ लोगों की मौत, दो घायल

सम्बंधित खबरें