ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत….

रुड़की न्यूज :- कनखल थाना क्षेत्र में एक ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की है। बुड्ढी माता मंदिर के पास एक ऑटो और बाइक आपस में टकरा गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक बाइक चालक की पहचान किशोर (47 वर्ष) निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर चाकू से हमला! एक की हालत गंभीर

सम्बंधित खबरें