चमोली न्यूज़ :- जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन वॉलीबाल छात्रावास व बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण कर निर्माणदायी संस्था को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्माणदायी संस्था को निर्माण स्थल के समीप बैरिकेडिंग करने तथा लोहे की खंभे पर लगी बिजली के मीटर को सुरक्षित स्थान पर लगाने की निर्देश दिए। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को निर्माण कार्यों का सही से निरीक्षण करने के बाद ही हैंडओवर लेने की निर्देश दिए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि जिला योजना से पेजजल निगम द्वारा 2.7 करोड़ की लागत से वॉलीवाल छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 20 छात्रों के लिए रहने की व्यवस्था है। इसके साथ ही जिला योजना से 2.4 करोड़ की लागत से दो बैडमिंटन कोर्ट बनाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खेल मैदान में टूटे पुस्ते के निर्माण के लिए आरडब्लूडी को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस को खेल मैदान में खड़े निजी वाहनों को शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए।