चमोली न्यूज़ :- जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को विकासखंड पोखरी सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की शिकायत और समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकतर शिकायतों का मौके पर निराकरण किया। विभागीय स्तर की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला भी मौजूद थे। जनसुनवाई में स्थानीय लोगों ने पेयजल, सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेंशन, आवास, आर्थिक सहायता आदि से जुड़ी 86 समस्याएं रखी। जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने विकासखंड पोखरी के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।