चंपावत न्यूज़ :- भाजपा के एक युवा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच दरोगा पिंकी धामी करेंगी।
भाजपा के तल्लादेश मंडल अध्यक्ष कमल रावत पर चंपावत ब्लॉक के एक गांव की नाबालिग लड़की को लंबे समय से बहला-फुसला कर हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है। बताया गया कि आरोपी गांव की नाबालिग से कई माह से दुष्कर्म कर रहा था। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506 और 363 के अलावा पॉक्सो (यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों की सुरक्षा संबंधी) कानून 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाबालिग का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। आरोपी फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। आरोपी नेता पर इससे पूर्व मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है।
मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को पांच घंटे से अधिक समय लगा
चंपावत। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप का मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को लंबा वक्त लगा। पीड़िता की मां सहित तीन लोग घंटों शिकायत दर्ज करने के लिए कोतवाली में डटे रहे। इस दौरान उन्हें मीडिया कर्मियों से भी मिलने नहीं दिया गया। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर शुक्रवार दोपहर बाद मुकदमा दर्ज हो सका। वहीं इस मामले की भनक लगने पर भाजपा में भी दिनभर हलचल तेज रही।
आरोप सही होने पर पार्टी करेगी कार्रवाई : जिला महामंत्री
चंपावत – भाजपा ने कहा कि अगर आरोपों में दम हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपों में सच्चाई होने पर पार्टी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बालिकाओं या महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।