हल्द्वानी – नगर निगम सभागार मंे विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभान्वित कराने के निर्देश दिये


जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 23 नवम्बर 2023 को ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी से प्रारम्भ होगी। इस हेतु कृषि विभाग को नोडल विभाग नामित किया है :- मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी


नगर निगम सभागार मंे विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। डा0 तिवारी ने कहा कि यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। उन्होेंने कहा कि जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 दिनों तक संचालित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर)- कार और बाइक की जोर भिड़ंत, धूं-धूं कर जली बाइक, पढ़े पूरी खबर....


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में 11 मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने भूमि विक्रेता से महिला को वापस दिलवाए 11 लाख


बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एपीडी चन्द्रा पंत,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी केएन काण्डपाल के साथ ही बीडीओ एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें