मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मण्डल की बैठक ली।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मण्डल की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को प्रत्येक जिले के एक-एक स्थानीय उत्पाद को हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत मार्केटिंग एवं ब्राण्डिग के लिए संस्तुति कर भेजने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के लिए सहकारिता के माध्यम से वाइब्रेंट विलेज, स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय उत्पादकों से उत्पादों की खरीद के सम्बन्ध में कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएस ने हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत बेचे जाने वाले उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के एमबी इण्टर कॉलेज मैदान मेें 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का होगा आयोजन। सरस मेले में देश के सभी राज्यों के स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी रहेगा मुख्य आकर्षक.

सीएस ने विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर अनुमोदन देते हुए राज्य के इस अंब्रेला ब्रांड की प्रभावी मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत राज्य में बनने वाले पिरूल के उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य की जनजातीय क्षेत्रों में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित ‘17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण एवं कृषकों का उत्थान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रतिष्ठित सम्मेलन को देवभूमि उत्तराखण्ड की पुण्य धरा में आयोजित किया जा रहा है।

बैठक में जानकारी दी गई कि हाउस ऑफ़ हिमालयाज से अभी तक 3000 महिलाएं जुड़ी हैं जिनके उत्पादों की सीधी खरीद इस अंब्रेला ब्रांड द्वारा किया जाता है। मुख्य सचिव ने इन महिलाओं के हाउस ऑफ़ हिमालयाज से जुड़ने के बाद उनकी आय में वृद्धि का आकंलन तैयार करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जगतगुरू आश्रम, हरिद्वार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम पूरे देशवासियों को एक नई प्रेरणा देता है। मन की बात से सभी में नया प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन होता है। देश के सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं की बात को प्रधानमंत्री सबसे साझा कर बेहतर कार्यों के लिए देशवासियों को प्रेरित करते हैं।

इस दौरान बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव श्री मनुज गोयल सहित हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मण्डल के सदस्य व ग्राम्य विकास, वित्त, सहकारिता, पर्यटन एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें