CSK vs GT: रहाणे का यह कैच भी आपको कर देगा हैरान, डाइव लगाकर मिलर को किया चलता, धोनी ने भी की तारीफ

चेन्नई न्यूज :- उम्र सिर्फ एक संख्या है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले दिग्गज समय-समय पर बयान साबित करते रहे हैं। मंगलवार शाम को एक नहीं बल्कि दो बार फैंस को कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने यह साबित करके दिखाया। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें चेपॉक में आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में 42 साल के धोनी और फिर 35 साल के अजिंक्य रहाणे ने कुछ ऐसे कैच लपके, जिसने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ बूढ़े होने की जगह और फिट होते जा रहे हैं।

चेपॉक में 207 का बचाव करने उतरी सीएसके की टीम के लिए पूर्व कप्तान धोनी ने विजय शंकर का एक बेहतरीन डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा था। 42 साल के धोनी गजब के फिट नजर आए थे। ऐसा लगा था कि यह कैच ऑफ द सीजन के लिए नामित हो सकती है कि तभी 35 साल के रहाणे ने डीप मिड विकेट पर एक बेहतरीन कैच लपका। इसने सभी को हैरान कर रख दिया। गुजरात की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर ने लॉफ्टेड शॉट खेलने की कोशिश की और डीप मिड विकेट में हवा में शॉट खेल बैठे। रहाणे काफी पीछे थे, लेकिन उन्होंने आगे की तरफ दौड़ लगाई और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। मिलर को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। कैच इतना शानदार था कि धोनी ने खुद ताली बजाकर रहाणे के प्रयास को सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- शासन ने किए आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर... देखो लिस्ट....

मिलर ने 16 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। उन्हें तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। मैच की बात करें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। 63 रन से हार गुजरात की आईपीएल में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें 10 महीने पहले मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में 27 रन से हराया था। चेन्नई ने मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीएसके का अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापत्तनम में है। वहीं, गुजरात का अगला मैच 31 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद में है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पिता ने की अपनी ही 5 वर्षीय बेटी की हत्या, पढ़े पूरी खबर...

सम्बंधित खबरें