देहरादून (बड़ी खबर):- सड़कें 30 तक गड्डा मुक्त करें, वरना सस्पेंड : धामी

Ad Ad
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री ने सचिव लोनिवि और अन्य सर्कल अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को भी कहा

देहरादून न्यूज़ :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यभर में सड़कों को गड्डामुक्त करने के लिए अधिकारियों को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। काम पूरा नहीं होने पर जिम्मेदार अफसरों व इंजीनियरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC : इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़े पूरी खबर.....

सीएम ने मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की बैठक में कहा कि सड़कों को 30 नवंबर तक हर हाल में गड्डा मुक्त किया जाए। सीएम ने सचिव लोनिवि और अन्य सर्कल अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को भी कहा। साथ ही स्मार्ट सिटी व आतंरिक सड़क मार्गों का काम भी युद्धस्तर पर करने की हिदायत दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में रात में सड़कें बनाने का काम तेजी से करें। इनकी गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को सचिव लोनिवि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धामी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि जहां भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वहां बैरिकेडिंग लगें। विशेष ध्यान दें, कार्यों के चलते लोगों को आने-जाने में अनावश्यक दिक्कत न हों। डिवाइडर, रिफ्लेक्टर, साइनेज लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करें।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्कूलों के बच्चों और जनता की सुरक्षा के लिए चलाया चेकिंग अभियान, नैनीताल पुलिस ने जिले के स्कूलों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ ......

औचक निरीक्षण करेंगे सीएम : मुख्यमंत्री सड़कों की स्थिति का जायजा लेने को कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। जिलों के भ्रमण के दौरान वे सड़कें गड्डामुक्त होने से लेकर उनकी गुणवत्ता भी चेक करेंगे। सीएम ने बैठक में अफसरों को साफ हिदायत दी कि जहां भी लापरवाही पाई गई, वहां मौके पर ही इंजीनियर सस्पेंड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : मलिक की संपत्ति खंगालेगी ईडी! राज्य सरकार ने कसा शिकंजा

सम्बंधित खबरें