देहरादून : गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश अब 25 नवंबर को—उत्तराखंड सरकार ने जारी किया संशोधित आदेश

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखंड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर घोषित अवकाश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है। पहले यह सार्वजनिक अवकाश 24 नवंबर 2025 (सोमवार) को निर्धारित था, जिसे संशोधित करते हुए अब 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने देर रात्रि इन कार्यालयों में की छापेमारी, अव्यस्था पाए जाने पर आयुक्त ने स्पष्टीकरण तलब किया.....

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालय, न्यायालय, शैक्षणिक संस्थान, सचिवालय/विधानसभा और वह सभी कार्यालय जहाँ पाँच-दिवसीय कार्यप्रणाली लागू है (उत्तराखंड को छोड़कर)—25 नवंबर को बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : दोस्तों के साथ नहाने गया फौजी की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

अधिसूचना पर सचिव विनोद कुमार सुमन के डिजिटल हस्ताक्षर हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।

संशोधित आदेश की प्रति उच्च न्यायालय नैनीताल सहित सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें