देहरादून : IAS आनंद बर्द्धन आज संभालेंगे मुख्य सचिव का कार्यभार

  • उत्तराखंड के 19वें मुख्य सचिव होंगे आनंद बर्द्धन

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सोमवार को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसी दिन शाम साढ़े चार बजे सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही वह कार्यभार नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को सौंपेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी (दु:खद खबर):- चलती स्कूटी में अचानक आग लगी, आग लगने से युवती की जलकर दर्दनाक मौत.....

वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का विस्तारित कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। इसके बाद एक अप्रैल से आनंद बर्द्धन विधिवत तौर से मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लेंगे। वर्ष 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन प्रदेश के 19वें मुख्य सचिव होंगे। सरकार ने शुक्रवार को उन्हें एक अप्रैल से मुख्य सचिव के रूप में तैनात करने का आदेश जारी किए थे।

सम्बंधित खबरें