देहरादून : सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की नई जिम्मेदारी मिली….

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रशासनिक फेरबदल के तहत सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इस संबंध में शासनादेश बुधवार को जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल 5 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी

श्री तिवारी प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में गिने जाते हैं। सूचना विभाग में कार्यरत रहते हुए उन्होंने राज्य के जनसंपर्क तंत्र को आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यमों से सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में विभागीय कार्यों में नवाचार, पारदर्शिता और प्रभावशीलता को नई दिशा मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) :-सीएम धामी ने दी अधिकारियों को हिदायत, होमवर्क करके बैठक में शामिल हो

मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के रूप में श्री तिवारी अब नीति निर्माण, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों के समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उनकी नियुक्ति से मुख्यमंत्री कार्यालय की कार्यप्रणाली और शासन स्तर पर समन्वय में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है।

सम्बंधित खबरें