देहरादून : रोडवेज कर्मियों को मिलेगा चार फीसदी महंगाई भत्ता

देहरादून न्यूज़ :- रोडवेज कर्मचारियों को पिछले जनवरी 2024 का लंबित चार प्रतिशत डीए लागू करने को मंजूरी मिल गई। बुधवार सचिवालय को परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया। साथ ही रोडवेज के 20 ट्रैवलर खरीदने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। इसे चारधाम और पर्वतीय रूट पर चलाया जाएगा। यात्री बुकिंग पर भी ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : पूर्वी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपने परिवार के साथ कैंची धाम के दर्शन करेंगे, जानिए और कहां-कहां जाएंगे...

बोर्ड अध्यक्ष एल फैन्नई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिलसिलेवार प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार पिछले साल जनवरी को चार प्रतिशत डीएम देने पर सहमति बनी। जुलाई में लागू हुए डीए को लागू करने के प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया गया है। रोडवेज की महिला कर्मचारियों को सीसीएल की सुविधा देने और प्रमोशन में शिथिलीकरण की नीति लागू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। बैठक में एमडी रीना जोशी, बोर्ड सचिव प्रदीप सती, जीएम सोनिया पंत, पवन मेहरा, क्रांति सिंह, वित्त नियंत्रक आनंद सिंहआदि रहे।

सम्बंधित खबरें