

चमोली न्यूज़ :- जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज दिव्यांगजन से संबंधित समस्याओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि जनपद में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने आ रही दिक्कतों, पेंशन वितरण में देरी, दिव्यांगजनों के राशन कार्ड व आधार कार्ड बनने में हो रही परेशानियों, कृत्रिम अंग उपकरणों के न मिलने, स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव तथा रोजगार और प्रशिक्षण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने और दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी दिव्यांगजनों को कौशल विकास की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। समाज कल्याण अधिकारी को 15 दिन में दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक करने के निर्देश दिए।









