उत्तराखंड : हल्द्वानी में यूसीसी के तहत लिव-इन रिलेशनशिप का पहला रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड /हल्द्वानी में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने के बाद सामाजिक ढांचे में बदलाव की बयार देखने को मिल रही है। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में यूसीसी के अंतर्गत लिव-इन रिलेशनशिप का पहला आधिकारिक रजिस्ट्रेशन दर्ज किया गया है।

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एक जोड़े ने बिना विवाह के साथ रहने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को हुआ, जिसकी पुष्टि हल्द्वानी के एसडीएम परितोष वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जाती है, जिसमें आवेदन देने के बाद 30 दिनों के भीतरस्वीकृति या अस्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) :- डीएम वंदना ने सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए अधिकारियों को दिए आदेश, RTO और ARTO को कारण बताओ नोटिस जारी किया.......

यूसीसी के तहत लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता दी गई है, और शहरी क्षेत्रों में इसका जिम्मा नगर आयुक्त यानी रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। यह व्यवस्था पारंपरिक रिश्तों से हटकर नई सामाजिक संरचना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :- सीएम पुष्कर धामी ने सोमवार को टपकेश्वर महादेव भव्य शोभायात्रा दीप जलाकर शुभारंभ किया

गौरतलब है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड को कानून रूप में लागू किया है। इसके तहत विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और लिव-इन जैसे निजी मामलों में समान नियम लागू होंगे, चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म या जाति का हो।

सम्बंधित खबरें